कलमाड़ी को लंदन जाने की अनुमति, सीएसआई निराश

कलमाड़ी को लंदन जाने की अनुमति, सीएसआई निराश

नई दिल्ली : देश में खेलों को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए बनी संस्था क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया (सीएसआई) ने दिल्ली अदालत के उस फैसले पर निराशा व्यक्त की है जिसमें उसने राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के बर्खास्त प्रमुख सुरेश कलमाड़ी को लंदन ओलंपिक के लिए जाने की अनुमति दे दी है।

सीएसआई के समन्वयक बीवीपी राव ने एक विज्ञप्ति में कहा, आज भारतीय खेलों के लिए दुखद दिन है। क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया यह जानकर काफी नाखुश है कि भ्रष्टाचार में फंसा ऐसा अधिकारी लंदन ओलंपिक में मौजूद होगा जो भारत में सबसे बड़े खेल घोटाले का मुख्य आरोपी है।

उन्होंने कहा, कलमाड़ी के इस कदम से संकेत मिलता है कि वह भारतीय खेलों और इस प्रशासकों के मामलों में दखलदांजी जारी रखेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक कलमाड़ी देश के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। इसके अनुसार, जमानत पर जेल से छूटने के बाद कलमाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को लिखित आश्वासन दिया कि वह आईओए की किसी भी तरह की गतिविधि में भाग नहीं लेंगे क्योंकि वह कानूनी मामले में व्यस्त हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 18:21

comments powered by Disqus