Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 14:34
नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने बुधवार को यहां कहा कि भारतीय ओलम्पिक संघ को राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति से निष्कासित सुरेश कलमाडी को आईओए के अध्यक्ष पद हटा देना चाहिये अन्यथा सरकार को इस बारे में कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ेगा।
माकन का दावा है कि उन्होंने वह कापी देखी जो अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने आईओए को लिखी है इसलिये यह सही समय है जब ओलम्पिक की इस संस्था को इस दागी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये।
माकन ने कहा, मैने उस पत्र की वह काफी देखी है जिसको देखकर लगता है कि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति आईओए से काफी नाराज है क्यों कि उसने अभी तक सुरेश कलमाडी के खिलाफ कुछ नहीं किया है। इसलिये मै यह बात मजबूती के साथ कह सकता हूं कि आईओए को कलमाडी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये या फिर कलमाड़ी को खुद इस्तीफा दे देना चाहिये।
माकन ने कहा कार्यवाहक अध्यक्ष वीके मल्होत्रा लगातार कलमाडी का समर्थन कर रहे हैं। आईओए नैतिक समिति का गठन करे और इस बारे में कोई ठोस कदम उठाये।
उन्होंने कहा, कलमाड़ी पर भष्टाचार के गंभीर आरोप है उन पर चार्जशीट दाखिल की गयी है और लंबे समय तक जेल में रह आये हैं। इसलिये कोई कारण नहीं है कि वे आईओए के अध्यक्ष बने रहे। माकन ने कहा कि सरकार आईओए के मामलों में दखल नहीं देना चाहती लेकिर उसे कलमाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर हाना पड़ सकता है।
माकन ने कहा, जहां तक हमरा संबंध है हमने साफ कर दिया है कि कलमाडी को हटाया जाना चाहिये अगर नहीं हटाया गया तो सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 20:04