Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 13:21
नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के साथ सीबीआई इवेंट नालेज सिस्टम्स संस्था को वर्ष 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिए दिए गए 70 करोड़ रुपये के ठेके में हेरफेर के संबंध में पूछताछ कर सकती है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पिछले साल कलमाडी और आयोजन समिति के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि कल्माड़ी को इस सप्ताह जांच के सिलसिले में बुलाया जा सकता है।
सूत्रों ने कहा कि समिति ने मारिशस स्थित कंपनी ईकेएस को 70 करोड़ रुपये का ठेका दिया था ताकि स्थल विकास और प्रबंधन, खेल कार्यबल योजना और परियोजना प्रबंधन सेवाओं पर सलाह ली जा सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 13:21