Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 03:12
नई दिल्ली: शरद पवार मैच फिक्सिंग पर विनोद कांबली के दावों से सहमत नहीं है। विनोद कांबली के आरोपों को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह उनकी जगह इस मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली जैसे खिलाड़ियों की बात पर विश्वास करेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर कांबली ने अपने खेल पर ध्यान दिया होता तो देश को सचिन तेंदुलकर जैसा एक और बेहतरीन बल्लेबाज मिला होता।
पवार ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि कांबली का आरोप गैर जिम्मेदाराना है। मैं उस पर विश्वास करूंगा जो सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर या अजित वाडेकर कहेंगे। पवार ने कहा कि अगर कांबली ईमानदार और प्रतिबद्ध क्रिकेटर होते तो वह अब यह मामला उठाने की जगह 1996 में वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद यह आरोप लगाते।
शरद पवार ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि अगर वह ईमानदार और प्रतिबद्ध क्रिकेटर होते तो वह तब इस बारे में बात करते, लेकिन वह चुप रहे इसलिए मैं उन्हें गैर जिम्मेदार ठहराता हूं। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने अपने खेल पर ध्यान दिया होता तो देश को सचिन तेंदुलकर जैसा एक और बेहतरीन बल्लेबाज मिला होता।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 08:42