कांबली के दावों की जांच हो: माकन - Zee News हिंदी

कांबली के दावों की जांच हो: माकन

नई दिल्ली : खेलमंत्री अजय माकन का मानना है कि पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के मैच फिक्सिंग के दावों की बीसीसीआई को जांच करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि क्रिकेट बोर्ड जांच के आदेश नहीं देता तो उनका मंत्रालय दखल दे सकता है ।

 

कांबली ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि श्रीलंका के खिलाफ 1996 विश्वकप सेमीफाइनल मैच में भारत की हार में कुछ गड़बड़ थी। माकन ने कहा कि ऐसे दावों की जांच की जानी चाहिये।

 

उन्होंने यहां एनएसएस सम्मान समारोह से इतर कहा ,‘ जब टीम का कोई खिलाड़ी आरोप लगाता है तो उसकी पूरी जांच होनी चाहिये। देश के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि आखिर हुआ क्या था। खिलाड़ी के आरोप सही हो या गलत, लोगों को सच जानने का हक है।’

 

माकन ने कहा ,‘ इसकी पूरी जांच होनी चाहिये और यदि कुछ गलत हुआ है तो दोषियों को सजा दी जानी चाहिये ।’’ मंत्री ने कहा कि यदि बीसीसीआई कार्रवाई नहीं करता है तो खेल मंत्रालय खुद जांच करेगा।उन्होंने कहा ,‘ देखते हैं ।

 

बीसीसीआई ने अभी तक खेल मंत्रालय से मान्यता के लिये नहीं कहा है लेकिन मैं चाहूंगा कि बीसीसीआई मामले की जांच के आदेश दे। यदि बोर्ड ऐसा नहीं करता है तो हम देखेंगे।’

 

माकन ने कहा कि वह कांबली के दावों से व्यथित है और यदि इनमें सच्चाई है तो यह क्रिकेट के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है । माकन ने कहा ,‘ एक मंत्री के तौर पर ही नहीं बल्कि एक खेलप्रेमी के तौर पर भी मुझे यह सुनकर बुरा लगा । मैने अपने कई कार्यक्रम रद्द करके वह मैच देखा था ।’ उन्होंने कहा ,‘ इसकी पूरी जांच जरूरी है । इसकी जड़ तक जाना चाहिये ताकि सच का पता चल सके।’

 

माकन ने कहा ,‘ क्रिकेट प्रेमियों को जानने का अधिकार है क्योंकि विश्व कप सेमीफाइनल देश भर में सभी ने देखा होगा और यदि मैच फिक्सिंग हुई है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’

 

उन्होंने खेल में सट्टेबाजी के खिलाफ एक कानून की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा ,‘ हम देखेंगे कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून खेल मंत्रालय या गृह मंत्रालय द्वारा बनाया जाना संभव है या नहीं । हमें खेलों में भ्रष्टाचार पर रोक के लिये कानून बनाना ही होगा ।’

 

माकन ने दोहराया कि सभी महासंघों का आरटीआई के अधीन आना जरूरी है । उन्होंने कहा ,‘ मैने हमेशा कहा है कि सभी महासंघों को आरटीआई के अधीन आना चाहिये और बीसीसीआई भी इसमें शामिल है ।’  (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 19, 2011, 15:07

comments powered by Disqus