Last Updated: Friday, May 18, 2012, 08:58
नई दिल्ली : भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार आईपीएल क्रिकेटर ल्यूक पोमेरबाश का कानून तोड़ने का पुराना रिकार्ड रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भी वह इस तरह की हरकतें पहले कर चुके हैं।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 28 बरस के क्रिकेटर पोमेरबाश पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने 2008-09 सत्र में पांच पारियों में 150 रन बनाए थे। यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गुरुवार के मैच के बाद मौर्या शेरेटन होटल में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने के आरोप में पुलिस ने पोमेरबाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले साल वह ‘स्वास्थ्य कारणों ’ से घरेलू सत्र से बाहर रहे थे। नवंबर 2007 में पोमेरबाश और ऑस्ट्रेलिया तथा किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिकेटर शॉन मार्श को वेस्टर्न वारियर्स टीम से निलंबित कर दिया गया था। दोनों पर क्वींसलैंड के खिलाफ मैच के बाद शराबखोरी का आरोप था । अगस्त 2009 में ‘हिट एंड रन’ के दो मामलों के बाद पोमेरबाश गिरफ्तारी से बाल-बाल बचे थे। उन्होंने स्वीकार किया था कि नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे पुलिस अधिकारी को उन्होंने पीटा था। उन पर वाका ने 10000 डॉलर का जुर्माना लगाया और आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की ताकीद भी की।
वाका ने कहा था कि मेडिकल और काउंसिलिंग सत्रों के बाद ही उनकी वापसी संभव हो सकी है। इससे पहले उसी साल स्टीवंस रिजर्व में अभ्यास मैच के दौरान मौजूद नहीं रहने पर उन्हें निलंबन और जुर्माना झेलना पड़ा था।
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र टी-20 मैच 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। उसे ब्रैड हाज की जगह टीम में शामिल किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 14:28