कानूनी लड़ाई बना BCCI-डेक्कन का विवाद

कानूनी लड़ाई बना BCCI-डेक्कन का विवाद

चेन्नई : बीसीसीआई और डेक्कन चार्जर्स के बीच विवाद अब कानूनी लड़ाई बन गया है। क्रिकेट बोर्ड ने आज आईपीएल के आगामी सत्र में नयी टीम जोड़ने का फैसला किया जिससे विवादों से घिरी इस टीम का भविष्य अब अदालत के हाथ में आ गया है।

बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक में डेक्कन चार्जर्स के मसले पर तफ्सील से बात की गई लेकिन बोर्ड ने मामला अदालत के विचाराधीन होने के कारण खुलकर कुछ नहीं कहा। डेक्कन चार्जर्स का आईपीएल के साथ करार कल नाटकीय ढंग से रद्द कर दिया गया। इसके मालिक डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग्स लिमिटेड ने बंबई उच्च न्यायालय से बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ स्थगनादेश मांगा है। दोनों पक्षों के वकील आज अदालत में थे लेकिन अदालत ने करार रद्द करने के फैसले पर रोक नहीं लगाई। मामले पर सुनवाई अब मंगलवार को होगी।

बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘मामला चूंकि अदालत के विचाराधीन है तो हमने आज फैसला नहीं लिया। हम आईपीएल की नई टीम के लिए टेंडर जारी करने पर बात करेंगे।’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने तय कर लिया है कि डेक्कन चार्जर्स अब आईपीएल नहीं खेलेगी लेकिन अदालत से उनके पक्ष में नतीजा आने पर उसे दसवीं टीम के रूप में शामिल किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा, ‘हम आईपीएल छह में एक नई टीम जोड़ेंगे। डेक्कन चार्जर्स नहीं होगा तो नौ टीमें ही आईपीएल खेलेगी लेकिन अदालत का फैसला उनके पक्ष में आने पर आईपीएल में दस टीमें होंगी।’

जगदाले ने कहा, ‘इस तरह डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग्स लिमिटेड ने साफ तौर पर स्वीकार कर लिया कि वह समय सीमा तक अपनी वित्तीय समस्याओं का निबटान नहीं कर सकती है। मई के महीने से ही बीसीसीआई को आश्वसान मिल रहे थे कि फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की फीस दे देगी लेकिन ये सभी वादे पूरे नहीं हो सके।’ जगदाले ने कहा कि बीसीसीआई ने मुश्किल में घिरी डेक्कन चार्जर्स को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया जिसने अपनी एकमात्र बोली भी खारिज कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 22:06

comments powered by Disqus