कामयाबी के लिए फिटनेस जरूरी: सानिया - Zee News हिंदी

कामयाबी के लिए फिटनेस जरूरी: सानिया



मुंबई : घुटने की चोट से उबर रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को कहा कि लंदन ओलंपिक में कामयाबी के लिए फिट और चोटमुक्त रहना अहम होगा।

 

सानिया ने कहा, फिलहाल मैं एकल में शीर्ष सौ में हूं और यह खराब नहीं कहा जाएगा। युगल में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी हूं। मेरे लिए इस समय यह कहना आसान होगा कि मैं सिर्फ युगल खेलूंगी। शारीरिक तौर पर यह काफी आसान होगा।  उसने कहा, लेकिन 2012 में ओलंपिक होने हैं जो हमारे लिए सत्र का अंत होगा। इसमें कामयाबी के लिए फिट रहना जरूरी है। देखना है कि मेरे घुटने का क्या हाल रहता है। मैं दो तीन महीने बाद ही अच्छा खेल सकूंगी। एकल में शीर्ष 60 और युगल में शीर्ष 10 खिलाड़ी ओलंपिक के लिए स्वत: क्वालीफाई कर लेते हैं।

 

टूर्नामेंटों में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सानिया ने ना में जवाब दिया।
उसने कहा, एक पेशेवर होने के नाते टूर्नामेंटों में कटौती करना मुश्किल होता है। आपको पूरे समय खेलना होता है। चोट खेल का हिस्सा होती है जिनसे निपटना आ जाता है। हर कोई घायल होता है। किसी को कम चोट लगती है तो किसी को अधिक ।

 

सानिया ने कहा, मेरे घुटने में जो हुआ, वह हादसा था और किसी के भी साथ हो सकता है। शीर्ष स्तर पर खेलते समय सब कुछ दाव पर लगाना होता है। इसमें किस्मत और समय की बड़ी भूमिका होती है। उसने कहा कि वह तेजी से ठीक हो रही है और महीने के आखिर में न्यूजीलैंड में कोर्ट पर लौटेगी।

 

उसने कहा, अल्लाह का शुक्र है कि मैं तेजी से ठीक हो रही हूं। बांबे जिमखाना में दो तीन सप्ताह के शिविर में महेश भूपति के साथ अभ्यास कर रही हूं। मैं रोज पांच घंटे अभ्यास करती हूं। मेरा पहला टूर्नामेंट 31 दिसंबर से न्यूजीलैंड में है। सानिया ने कहा, मैने फरवरी तक अपना शेड्यूल तय कर लिया है। मैं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेलूंगी जिसके बाद चीन में फेडरेशन कप है ।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 19:28

comments powered by Disqus