कामरान व रियाज भी जांच के घेरे में - Zee News हिंदी

कामरान व रियाज भी जांच के घेरे में




लंदन : सलमान बट और मोहम्मद आसिफ का स्पाट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पाकिस्तानी खिलाड़ियों कामरान अकमल और वहाब रियाज के खिलाफ नए सिरे से जांच शुरू कर सकती है।

 

समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार कल साउथवर्क क्राउन कोर्ट ने बट और आसिफ को दोषी ठहराया जिसके आधार पर विकेटकीपर कामरान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रियाज के खिलाफ नए सिरे से भ्रष्टाचार निरोधक जांच की जा सकती है। इस पूरे विवाद के दौरान इन दोनों के नाम भी आते रहे।

 

रिपोर्ट में दावा किया गया है, ‘ फिक्सिंग में लिप्त तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों की जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जो सबूत जुटाए हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद उनकी गहराई से जांच करेगी।’ इसमें कहा गया है कि उन दोनों (अकमल और रियाज) के नाम मजहर मजीद से जुड़े इस मामले में कई बार आए हैं।

 

पुलिस ने जो सबूत जुटाए हैं उनमें अकमल का नाम एजेंट और दुनिया भर में फिक्सिंग से जुड़े उसके साथियों के बीच बातचीत में भी आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील आफताब जाफरजी ने कहा कि, ‘वहाब रियाज और कामरान अकमल की भूमिका भी बहुत संदेहास्पद है।’

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 13:52

comments powered by Disqus