किंग्‍सटन वनडे: 64 रन से हारा वेस्टइंडीज - Zee News हिंदी

किंग्‍सटन वनडे: 64 रन से हारा वेस्टइंडीज


किंग्सटन : स्पिन गेंदबाज जेवियर डोर्थी (49/4) और हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन (12/2) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने अर्नोस वेल मैदान पर शुक्रवार देर रात खेले गए पांच मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 64 रनों से हरा दिया। इस प्रकार आस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 32.2 ओवरों में 140 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज की ओर से मार्लन सैमुएल्स और कप्तान डेरेन सैमी ने 35-35 रन बनाए।

 

वेस्टइंडीज की ओर से हरफमनौला ड्वेन ब्रावो 32, जानसन चार्ल्स 13, किरोन पॉवेल आठ, डेरेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड चार-चार तथा आंद्रे रसेल ने एक रन बनाए। विकेट कीपर काल्र्टन बग और सुनील नारायण खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि केमर रोच एक रन पर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया की ओर से क्लिंट मैक्के ने दो जबकि ब्रेट ली ने एक विकेट झटका। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 204 रन बनाए।

 

आस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्ज बैले 48, डेविड वार्नर 40, माइकल हसी 32, पीटर फॉरेस्ट 26, शेन वॉटसन 21 और ली ने पांच रनों का योगदान दिया। डेविड हसी और मैथ्यू वेड खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि क्रिस्टियन (18) और मैक्के (शून्य) नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन जबकि रोच और सैमुएल्स ने दो-दो विकेट झटके। सुनील के खाते में एक विकेट गया।

(एजेंसी)

 

First Published: Saturday, March 17, 2012, 11:50

comments powered by Disqus