किरमानी की महानतम टेस्ट टीम में द्रविड़, विश्वनाथ

किरमानी की महानतम टेस्ट टीम में द्रविड़, विश्वनाथ

किरमानी की महानतम टेस्ट टीम में द्रविड़, विश्वनाथबेंगलूर : राहुल द्रविड़ और जी आर विश्वनाथ को भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने प्रदेश के महानतम टेस्ट खिलाड़ियों की अपनी सूची में जगह दी है। उन्होंने अपनी टीम में तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद को एक साथ जगह नहीं दी यानी एक को बारहवें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है।

किरमानी ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्लेटिनम जुबली समारोह के मौके पर प्रेस ट्रस्ट से कहा, मैं एक मैच में प्रसन्ना और चंद्रशेखर भागवत को साथ उतारने का मोह नहीं छोड़ सकता लिहाजा तेज गेंदबाजों (श्रीनाथ और वेंकटेश) में से एक को बाहर रहना होगा। किरमानी की कर्नाटक राज्य की महानतम टेस्ट एकादश में वेंकटरमन सुब्रमण्यन कप्तान हैं जबकि खुद किरमानी विकेटकीपर हैं।

किरमानी के अनुसार कर्नाटक की महानतम 12 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है। वेंकटरमन सुब्रमण्यम (कप्तान), रोजर बिन्नी, राहुल द्रविड़, जी आर विश्वनाथ, बृजेश पटेल, सैयद किरमानी, सुनील जोशी, अनिल कुंबले, ईरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 16:00

comments powered by Disqus