Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 09:58

लास एंजिल्स : डेविड व विक्टोरिया बेकहम ने लंदन में किराए पर घर लेने का निर्णय लिया है। दोनों की इस साल के आखिर में अपने बच्चों 13 वर्षीय ब्रूकलिन, 10 वर्षीय रोमीयो, सात वर्षीय क्रूज व 17 माह की हार्पर के साथ ब्रिटेन लौटने की योजना है। उन्होंने ब्रिटेन के मेफेयर, केनसिंग्टन व हॉलैंड पार्क जैसे इलाकों में खरीददारी के लिए मकान तलाशे लेकिन अब उन्होंने इस बड़े खर्च से बचने का फैसला किया है।
एक वेबसाइट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि डेविड की अब भी मेजर लीग सॉसर में रुचि है और उन दोनों को लास एंजिल्सद में रहना पसंद है। इसलिए उन्हें लगा कि अभी सम्पत्ति में इतना खर्च करना ठीक नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 09:58