Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 14:24
मुंबई : चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बुधवार को साफ किया कि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान को टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्हें फिटनेस के कारण विश्राम दिया गया है।
श्रीकांत ने एशिया कप के लिये 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट ने सलाह दी कि जहीर और सहवाग को कुछ हल्की चोटें हैं और उन्हें विश्राम दिए जाने की जरूरत है। यही असली सच है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि किसी को भी बाहर नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि टीम फिजियोथेरेपिस्ट की मेडिकल रिपोर्ट बोर्ड को मिली थी और इसमें कहा गया है कि उन्हें चोटों से उबरने के लिये विश्राम की जरूरत है। इसके बाद बोर्ड और आस्ट्रेलिया में टीम प्रबंधन से मशविरा करने के बाद हमने टीम घोषित की। श्रीकांत ने कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस तथा फिजियो और बोर्ड की राय को ध्यान में रखा जाए तो यह सर्वश्रेष्ठ टीम है। अटकलें लगाई जा रही थी कि सहवाग और जहीर को आस्ट्रेलिया में उनके लचर प्रदर्शन के कारण बाहर किया गया। सहवाग ने जो पांच एकदिवसीय मैच खेले हैं, उनमें वह केवल 65 रन बना पाए जबकि जहीर ने चार मैच में पांच विकेट लिए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 19:54