Last Updated: Friday, February 10, 2012, 03:59
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने बाल कटा लिए है। युवराज ने ट्विटर पर ट्विट करने के साथ अपनी नई तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें उनके बाल कटे हुए हैं।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा है- आखिरकार बाल चले गए...लेकिन हौसला कमजोर नहीं हुआ और ना ही आगे होगा। कहा जा रहा है कि युवराज सिंह कीमोथैरेपी करा रहे हैं जिसकी वजह से उनके बाल उड़ गए हैं।
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के इलाज और मानसिक संबल देने के लिए डॉक्टरों की टीम उनकी मदद कर रही है। युवराज की जल्द बेहतरी की खातिर उनके मित्रों और खेल बिरादरी के साथ पूरा देश दुआ कर रहा है।
युवराज पिछले नवंबर से अबतक कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल पाए हैं। युवराज को मैदान में वापसी करते हुए देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि युवराज मई के महीने में बिल्कुल फिट होकर उसी अंदाज में वापसी करेंगे।
युवराज ने 37 टेस्ट मैच में 34.80 के औसत से 1775 रन बनाये हैं । उन्होंने 274 वनडे मैच में 37.62 के औसत से 8051 रन जोड़े हैं । वहीं 23 ट्वेंटी20 मैचों में उनके नाम 567 रन हैं ।
First Published: Saturday, February 11, 2012, 08:24