कुंबले की जगह लेने को तैयार अमित मिश्रा - Zee News हिंदी

कुंबले की जगह लेने को तैयार अमित मिश्रा



कोलकाता : भारतीय क्रिकेट अभी तक चार साल पहले अनिल कुंबले के संन्यास लेने के बाद खाली हुए स्थान को नहीं भर पाया है लेकिन लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि अगर उन्हें अगर मौका दिया जाता है तो वह उनकी जगह लेने के लिये पूरी तरह तैयार हैं।

 

कुंबले के संन्यास के बाद भारत की स्पिन विभाग में मुश्किलें और बढ़ गयी क्योंकि हरभजन सिंह की फार्म खराब हो गयी। चयनकर्ताओं ने अमित मिश्रा, पीयूष चावला और राहुल शर्मा की लेग स्पिन तिकड़ी को आजमा लिया है लेकिन कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रदर्शन नहीं कर पाया है। मिश्रा को हालांकि लगता है कि वह इस चुनौती के लिये पूरी तरह तैयार हैं।

 

इस 29 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, अनिल भाई ने 15 से ज्यादा वर्षों तक भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवायें दी। रातों रात उनकी जगह भरना मुश्किल है। लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहा हूं। अगर मौका मिले तो मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अनिल भाई की कमी महसूस नहीं हो।

 

उन्होंने कहा, जब भी मुझे जरूरत होती है, मैं अनिल भाई से बात करता हूं। वह काफी सहयोग करते हैं। वह मेरे आदर्श हैं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा हूं और उम्मीद है कि मैं अच्छा करूंगा।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 10:20

comments powered by Disqus