Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 18:39

नई दिल्ली : सीमित ओवरों के बाधित मैचों में लक्ष्य तय करने के लिये वीजेडी प्रणाली तैयार करने वाले वी जयदेवन ने आईसीसी की अनदेखी के बाद इस शीर्ष क्रिकेट संस्था की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले से अपने एजेंडा में उनकी अपील शामिल करने का आग्रह किया है। जयदेवन की पेशेवर लीग मैच जैसे कि आईपीएल आदि के आधिकारिक रिकार्ड में वीजेडी प्रणाली अपनाने के आग्रह को आईसीसी ने नामंजूर कर दिया था।
जयदेवन ने यहां बयान में कहा, ‘‘अध्यक्ष होने के नाते अनिल कुंबले को कोई सबंधित मसला एजेंडा में रखने का अधिकार है। मेरा उनसे आग्रह है कि वह मेरी अपील एजेंडा में शामिल करें ताकि समिति उस पर फैसला ले सके। ’’ उन्होंने आईसीसी पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें अपना मामला रखने के लिये उचित मंच मुहैया नहीं कराया। पिछले साल आईसीसी ने वीजेडी और डकवर्थ लुईस प्रणालियों के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया। इसके बाद वह इस निर्णय पर पहुंची कि डकवर्थ लुईस प्रणाली में गंभीर कमियां नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 18:39