कुंबले को उम्मीद, क्लीन स्वीप करेगा भारत

कुंबले को उम्मीद, क्लीन स्वीप करेगा भारत

कुंबले को उम्मीद, क्लीन स्वीप करेगा भारत मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले दौरा कर रही आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बार्डर-गावस्कर ट्राफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप की उम्मीद लगाये हैं।

कुंबले ने यहां कहा, ‘आस्ट्रेलिया को हराना शानदार होगा, आस्ट्रेलिया को छोड़िये, किसी भी टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से जीतना बहुत विशेष होता है। भारत के पास यह उपलब्धि हासिल करने का मौका है। इस समय खिलाड़ियों को अच्छा खेलते देखना शानदार है। मैं श्रृंखला में 4-0 से जीत की उम्मीद लगाये हूं।’

पूर्व लेग स्पिनर ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी तारीफ की जिन्होंने मोहाली में तीसरे टेस्ट में अपने पदार्पण में सबसे तेज टेस्ट शतक जमाया था।

उन्होंने कहा,‘वह शानदार खेला। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह आज यहां अपने घरेलू मैदान पर हो रहे मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाया। मैंने उसे मोहाली में खेलते देखा था, उसने शानदार बल्लेबाजी की थी।’

कुंबले ने कहा, ‘क्रीज पर जाकर अपने पहले ही मैच में वैसी बल्लेबाजी करना, जैसी वह करता है, प्रभावशाली था। आगे हमें कुछ कठिन दौरे पर जाना है इसलिये यह आत्मविश्वास निश्चित रूप से युवाओं के लिये मददगार होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 20:20

comments powered by Disqus