Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 16:42

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त राजीव शुक्ला को आईपीएल पांच के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और इस बार के टूर्नामेंट को अब तक सर्वश्रेष्ठ बताया। शुक्ला को भेजे संदेश में कुंबले ने कहा कि मैं शानदार आईपीएल के लिए आपको और आपकी टीम को बधाई देना चाहता हूं। मुझे जरूर कहना चाहिए कि इस बार की प्रतियोगिता अब तक की सर्वश्रेष्ठ थी और आपके जज्बे और प्रतिबद्धता को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि अगला टूर्नामेंट और भी बेहतर होगा।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के मेंटर कुंबले ने कहा कि एक बार फिर अच्छा काम किया और आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं अपने संघ की तरफ से आपको शुभकामनाएं देता हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 16:42