कुंबले, हिरवानी के ‘टिप्स’ से मदद मिली : राहुल शर्मा

कुंबले, हिरवानी के ‘टिप्स’ से मदद मिली : राहुल शर्मा

बेंगलुरू: लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने शनिवार को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी20 मैच में पांच विकेट चटकाये और उन्होंने इसका श्रेय पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और नरेंद्र हिरवानी से मिले टिप्स को दिया।

राहुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैंने हिरवानी से महत्वपूर्ण चर्चा की जिन्हांने मुझे लेग स्पिन के बारे में कुछ अहम टिप्स दिये। मैंने कुंबले से भी काफी बात की और इस बातचीत का फायदा मुझे मिला। मुझे इस मैच में पांच विकेट मिले।’ हिरवानी ने 17 टेस्ट में 66 विकेट और कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट हासिल किये हैं।

भारत ‘ए’ की टीम वेस्टइंडीज ‘ए’ से तीन मैचों की अनधिकृत वनडे श्रृंखला 1-2 से गंवा बैठी थी। टीम ने आज इसी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में 93 रन की जीत दर्ज की।

राहुल ने कहा, ‘टी20 मुकाबले में काफी रोमांच और आक्रामकता रहती है, कोई भी पिछला प्रदर्शन याद नहीं रखता। हम इस मैच को जीतने गये थे और हमने ऐसा किया।’

फार्म में वापसी के बारे में राहुल ने कहा कि वह काफी मुश्किल दौर से गुजरे हैं क्योंकि पिछले आईपीएल में उनका प्रदर्शन लचर रहा था, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि वह अच्छा प्रदर्शन कर अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो मैं अपने देश के लिये अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 18:43

comments powered by Disqus