Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 14:45

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक की प्रेस काफ्रेंस के दौरान एक लड़की बेहोश होकर गिर गई ।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये वह टीम की रणनीति के बारे में बोल रहे थे कि एक लड़की गिर गई । इसे देखकर वह स्तब्ध रह गए ।
उन्होंने उस लड़की के लिये चिकित्सा सहायता मुहैया कराने को कहा । प्रेस कांफ्रेंस पूरी करने से पहले वह उसके पास भी गए । उन्होंने मीडिया से दोबारा बातचीत शुरू करने से पहले पूछा ,‘क्या वह ठीक है ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 14:45