कुक ने माना, भारत दौरा बड़ी चुनौती

कुक ने माना, भारत दौरा बड़ी चुनौती

कुक ने माना, भारत दौरा बड़ी चुनौतीमुंबई : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला को बड़ी चुनौती करार दिया क्योंकि उनके देश की किसी टीम ने पिछले तीन दशक में यहां टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत आने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह बड़ी चुनौती है जैसा कि इतिहास से पता चलता है। इग्लैंड की टीम के लिए उपमहाद्वीप में जीत दर्ज करना आसान नहीं होता। हम तीन अभ्यास मैचों में हालात से सामंजस्य उठाकर चीजों को बदलने की कोशिश करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इतिहास से स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि यहां (भारत में) जीतना कितना मुश्किल है। इसको (इंग्लैंड को भारत में टेस्ट श्रृंखला जीते) 30 बरस बीत गए हैं। हमारे सामने इसी तरह की चुनौती है।’

इंग्लैंड ने भारत को उसकी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में पिछली बार 1984- 85 में हराया था जब डेविड गावर की टीम ने एक टेस्ट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की थी।

केविन पीटरसन के अलावा इंग्लैंड की टीम के अन्य सदस्य सोमवार सुबह दुबई से भारत पहुंचे जहां वे मौजूदा श्रृंखला की तैयारी कर रहे थे।

पीटरसन दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियन्स लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से हिस्सा लेने के बाद कल देर रात यहां पहुंचे थे। कुक ने कहा, ‘दोनों टीमों के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। यह शानदार श्रृंखला होने वाली है जिसे देखने में लुत्फ आएगा। जो भी टीम हालात से बेहतर तरीके से निपटेगी वह श्रृंखला जीत लेगी।’

नागपुर में छह साल पहले अर्धशतक और फिर नाबाद शतक के साथ पदार्पण करने वाले कुक भारत में मिलने वाली पिचों की प्रकृति को लेकर अधिक चिंतित नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 21:14

comments powered by Disqus