Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 13:48

नई दिल्ली : राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्यजीत घोष और के शमिनी आज से शुरू हो रहे आईआईटीएफ विश्व टूर कुवैत ओपन में भारत की 12 सदस्यीय पुरूष और महिला टेबल टेनिस टीम की अगुवाई करेंगे। यही टीम 20 से 24 फरवरी तक दोहा में होने वाले कतर ओपन में भी भाग लेगी। भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अचंता शरत कमल खराब फार्म से उबरकर अपने आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे ।
इस साल मई में होने वाली राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप की टीम में जगह बनाने के लिये भारतीय खिलाड़ियों के लिये यह टूर्नामेंट काफी अहम है। टीम के साथ कोच अरूप बासक और भवानी मुखर्जी जाएंगे।
पुरुष टीम : सौम्यजीत घोष, सानिल शेट्टी, शरत कमल, हरमीत देसाई, सौम्यदीप राय और जुबिन कुमार। महिला टीम : के. शमिनी, मौसुमी पाल, अंकिता दास, मधुरिका पाटकर, नेहा अग्रवाल, पूजा सहस्त्रबुद्धे। कोच : अरूप बासक और भवानी मुखर्जी । (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 13:48