Last Updated: Monday, May 7, 2012, 11:24
नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला चक्काफेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया ने आज नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के साथ हवाई में चल रही एल्टियस ट्रैक क्रू थ्रोडाउन मीट में रजत पदक जीता।
कृष्णा ने 64 . 76 मीटर का निशाना लगाकर सीमा अंतिल का 64 . 64 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।
पहला प्रयास फाउल होने के बाद कृष्णा ने 56.96, 64.76, 62.68, 61.55 और 63.68 मीटर की दूरी तय की।
मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अमेरिका की स्टेफनी ब्राउन ने 66.86 मीटर की दूरी तय करके स्वर्ण जीता जबकि कांस्य पदक जिया लुईस स्मालवुड को मिला।
लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी कृष्णा ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने को लेकर लंबा इंतजार खत्म होने की खुशी जताई। उनके पति और कोच वीरेंद्र पूनिया ने उम्मीद जताई कि वह लंदन में 65 मीटर का आंकड़ा पार करेगी।
कृष्णा ने कहा, मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। राष्ट्रीय रिकॉर्ड के लिये लंबा इंतजार आज खत्म हुआ। यह मेरे जीवन के अहम दिनों में से एक है। उम्मीद है कि लंदन ओलंपिक में 65 मीटर का आंकड़ा पार कर सकूंगी । उसने कहा, मैं खेल मंत्रालय, साइ और एनआईएस पटियाला को धन्यवाद देना चाहती हूं।
पूनिया इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सात खिलाड़ियों में से है। उसने सरकारी खर्च पर पोर्टलैंड स्थित कोंकोर्डिया यूनिवर्सिटी में पूर्व ओलंपिक चैम्पियन मैक विल्किंस के साथ अभ्यास किया। अब वह दो जून को युजेने में सैमसंग डायमंड लीग मीट और नौ जून को न्यूयार्क में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 16:54