Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 14:23

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की जीत के बाद कोलकाता में मंगलवार को हुए स्वागत समारोह की हुई आलोचना के बाद केकेआर के मालिक शाहरूख खान ने ममता बनर्जी के इस समारोह में शामिल होने का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि हंसी-खुशी को दूसरे के साथ साझा करने में कोई नुकसान नहीं है। किसी को इसकी आलोचना नहीं करना चाहिए।
शाहरूख ने यह भी कहा कि इसमें राजनीतिक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सम्मािन समारोह इसलिए आयोजित किया गया कि चूंकि हम सभी खुश हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है यदि हम ‘सिटी ऑफ ज्वाआय’ में कुछ खुशी लाते हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान क्रिकेट के बादशाह नहीं कहलाना चाहते। टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस क्रिकेट मुकाबले में जीत का परचम लहराया है। लेकिन शाहरुख अकेले इस जीत का श्रेय नहीं लेना चाहते और कहते हैं इसमें पूरी टीम का योगदान है।
शाहरुख ने मंगलवार रात कोलकाता से लौटने पर यहां कहा कि टीम के बादशाह हमारे सीईओ वेंकी (मैसूर), जय मेहता व यकीनन पूरी क्रिकेट टीम है। यदि मैं या जूही चावला किसी भी तरह से इस जीत का श्रेय लेते हैं तो वह गलत होगा।
उन्होंने कहा कि हम वहां मैदान में गए, ईश्वर से प्रार्थना की और हम अपनी टीम से प्यार करते हैं। लेकिन हमने टीम की तरह कड़ी मेहनत नहीं की। मैं जीत का श्रेय नहीं ले सकता और खुद को क्रिकेट का बादशाह नहीं कह सकता।
कोलकाता में मंगलवार को टीम की जीत के सम्मान में एक परेड निकाली गई थी। शाहरुख ने ईडन गार्डन्स में टीम की सह-मालिक जूही चावला व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जीत का जश्न मनाया था। जब जूही से पूछा गया कि क्या उनकी मुम्बई में भी जश्न मनाने की योजना है तो उन्होंने कहा कि हम दो दिन से सोए नहीं हैं, हम खुशी से उत्तेजित हैं। पहले चेन्नई में खुशी मनाई गई और फिर अगले दिन कोलकाता में जश्न मना। यह बहुत बड़ा और जबरदस्त जश्न था। हमें महसूस हो रहा था कि जैसे हमने दुनिया जीत ली हो।
केकेआर ने रविवार को चेन्नई में आईपीएल चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पराजित कर जीत का ताज हासिल किया था।(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 14:23