Last Updated: Thursday, September 29, 2011, 18:27
बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार देर राक चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौ विकेट से हरा दिया. जीत के लिये 170 रन का लक्ष्य केकेआर ने 17.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ओपनर बल्लेबाजों ने पहले 7.1 ओवर में 62 रन जोड़े. आरसीबी के कप्तान विटोरी ने हाडिन को आउट किया जिनका कैच कवर में विराट कोहली ने लपका. इसके बाद गंभीर और कैलिस ने बेहतरीन साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया. गंभीर ने विटोरी को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा और डर्क नानेस को लांगऑन के ऊपर छक्का लगाया. नानेस को फिर डीप फाइन लेग पर छक्का लगाकर उन्होंने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
इससे पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर एक समय 14वें ओवर में छह विकेट पर 91 रन था. इसके बाद विटोरी ने कोलकाता के गेंदबाजों की धुनाई शुरू की. उन्होंने और भाटकल ने 5.2 ओवर में 61 रन जोड़े. बेंगलुरु ने आखिरी छह ओवर में 75 रन बनाये. विटोरी पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए जिन्होंने 23 गेंद में 44 रन बनाये. इसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे. भाटकल ने 18 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया.
केकेआर के कप्तान गंभीर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था. ब्रेट ली ने पहला ओवर मेडन फेंका जबकि सामने खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल थे. इसके बाद गेल ने ली के अगले ओवर में दो छक्के लगाये. उन्होंने जॉक कैलिस की गेंद पर भी छक्का लगाया, लेकिन उन्हीं की शानदार यार्कर पर आउट भी हुए. गेल ने 25 रन बनाये. अगले ओवर में विराट कोहली खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. ली की गेंद पर उन्होंने खराब शॉट खेला और कवर में गंभीर ने कैच लपक लिया.
सौरभ तिवारी (18) ने संक्षिप्त पारी में कैलिस की गेंद पर छक्का और रजत भाटिया की गेंद पर चौका लगाया. उन्हें युसूफ पठान ने पवेलियन भेजा. मयंक अग्रवाल (13) और मोहम्मद कैफ (पांच) को बायें हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने आउट किया.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 30, 2011, 11:28