केकेआर को सम्मानित करेगी ममता सरकार

केकेआर को सम्मानित करेगी ममता सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पांचवां संस्करण जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का वह सम्मान करेंगी।

ममता ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली नाइटराइडर्स टीम के लिए ईडन गर्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें बड़ा केक रहेगा और मिठाइयां रहेंगी।

इससे पहले कोलकाता की टीम दक्षिण कोलकाता में जीत के जश्न के रूप में एक परेड भी निकालेगी।

ममता ने कहा, यह बड़ी उपलब्धि है। हमें गर्व है। शाहरुख हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं और उनकी टीम जीती है। इसलिए हम विजेताओं का सम्मान करना चाहते हैं।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कहा, हम उस वक्त बेहद गर्व महसूस कर रहे थे जब मनोज तिवारी और शाकिब अल हसन क्रीज पर थे तब नाइटराइडर्स की जीत हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 22:07

comments powered by Disqus