केविन पीटरसन वनडे टीम से बाहर - Zee News हिंदी

केविन पीटरसन वनडे टीम से बाहर



लंदन. इंग्लैड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन को भारत के साथ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है. इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने पीटरसन को आराम देने का फ़ैसला किया है, हालांकि वे आगामी बुधवार को होने वाले एकमात्र टी20 मैच में खेलेंगे.

पीटरसन के स्थान पर बेन स्टोक्स को टीम में लिया गया है. स्टोक्स ने गुरुवार को आयरलैंड के विरुद्ध हुए वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की है. 4-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंग्लैड के हौसले बुलंद हैं.

 

गौरतलब है कि तीन सितंबर से भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. शुक्रवार को घोषित इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में पीटरसन की जगह युवा बेन स्टोक्स को जगह मिली. चयनकर्ता ज्यौफ मिलर ने कहा कि दोनों टीमों में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को अच्छा मिश्रण है. उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स जैसे युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को शामिल करके हम उत्साहित हैं. इन सभी ने खुद को घरेलू क्रिकेट में साबित किया है और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलतापूर्वक कदम रखने को तैयार हैं.  

इंग्लैंड ने पिछली एक दिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका को तीन-दो से हराया था लेकिन एकमात्र टी20 मैच में इंग्लैंड श्रीलंका से बुरी तरह पिट गया था.

First Published: Saturday, August 27, 2011, 12:36

comments powered by Disqus