कैंसर को मात देने का बाद आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे युवराज

कैंसर को मात देने का बाद आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे युवराज

कैंसर को मात देने का बाद आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे युवराजविशाखापत्तनम : भारतीय क्रिकेट टीम दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए जब शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उस वक्त टीम इंडिया की जर्सी में मैदान में उतरने वाले युवराज सिंह पर सबकी निगाहें होंगी जो कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी को मात देकर लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। 30 वर्षीय युवराज ने कैंसर से उबरने के बाद बेंगुलरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पिछले कुछ महीनों से लगातार अभ्यास किया और वापसी सुनिश्चित की। यहां उन्होंने कुछ अभ्यास मैच भी खेले। युवराज न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल में कहा था कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके चाहने वालों का भी उनकी इस वापसी का इंतजार है।

बहरहाल, इस मुकाबले से स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भी वापसी कर रहे हैं। इन धुरंधरों की वापसी के बावजूद कप्तान महेंद्र सिह धौनी को विराट कोहली से अधिक उम्मीदें होंगी जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर गौतम गम्भीर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के कंधों पर होगी।

खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा। कप्तान धौनी और सुरेश रैना मध्यक्रम को मजबूती देंगे। हाल में टेस्ट श्रृंखला में अपनी फिरकी गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह के रूप में भारत के पास दो बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं। इरफान पठान के रूप में भारत के पास एक अच्छा हरफनमौला खिलाड़ी है जबकि अनुभवी जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी और अशोक डिंडा के रूप में मेजबान टीम के पास तीन तेज गेंदबाजों का विकल्प है।

उधर, टेस्ट श्रृंखला 0-2 से गंवाने वाली कीवी टीम पलटवार करने के इरादे से उतरेगी। टेस्ट श्रृंखला में कीवी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आए थे। ऐसे में कप्तान रॉस टेलर की कप्तानी वाली टीम के बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने सम्भलकर खेलने की जरूरत है। तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल और टिम साउदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं जबकि हरफनमौला जैकब ओरम गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी लम्बे-लम्बे शॉट लगाने में माहिर हैं।

बल्लबाजी में कीवी टीम ब्रैंडन मैक्लम, मार्टिन गुपटिल, टेलर और केन विलियमसन पर अधिक निर्भर रहेगी। ओरम के साथ जेम्स फ्रेंकलिन भी हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाने में सक्षम हैं। स्पिन की जिम्मेदारी अनुभवी डेनियल विटोरी के कंधों पर रहेगी। इस मुकाबले में बारिश की भूमिका अहम रहने वाली है, क्योंकि गुरुवार को दोनों टीमें बारिश के कारण अभ्यास नहीं कर पाई थीं। पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश हो रही है (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 09:29

comments powered by Disqus