कैप्टन कूल की गद्दी कब्जाने को गंभीर हैं तैयार

कैप्टन कूल की गद्दी कब्जाने को गंभीर हैं तैयार

कैप्टन कूल की गद्दी कब्जाने को गंभीर हैं तैयारनई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी कर फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग में खिताब दिलाने के बाद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिये तैयार हैं।

यह पूछने पर कि क्या वह टेस्ट टीम की अगुवाई के लिए तैयार हैं तो गंभीर ने कहा कि बिलकुल, यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इसके लिए तैयार हूं। इस चुनौती की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं क्योंकि आप अलग तरह की चुनौतियां लेना चाहते हो। यहीं आपकी मानसिक मजबूती की परीक्षा होती है। गंभीर ने एक न्यूलज चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने भी ये बातें सुनी हैं (उन्हें भारतीय कप्तान बनाये जाने की) लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी उसकी टीम। सफल टीम कामयाब कप्तान बनाती है, ऐसा नहीं है कि सफल कप्तान सफल टीम बनाता है।

गंभीर ने अपने आठ साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 48 टेस्ट और 134 वनडे खेले हैं लेकिन उन्हें अब भी इस बात से असुरक्षित महसूस करते हैं कि उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे पेशे का सवाल है तो मुझे बहुत असुरक्षा महसूस होती है। मेरी असुरक्षा मेरी सुरक्षा की तुलना में काफी अधिक है। सच कहूं तो मैंने अंडर 14 से ऐसे ही क्रिकेट खेला है। बचपन में मैं जो भी मैच खेलता था, वह मुझे अपना अंतिम मैच ही लगता था।

गंभीर ने कहा कि बचपन में हर कोई मुझसे कहता था कि अगर मैं रन नहीं बनाउंगा तो मुझे टीम से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भी अगर मैं दो या तीन मैचों में रन नहीं बनाता तो मुझे लगने लगता है कि मुझे टीम से बाहर कर दिया जाएगा। हैरानी की बात है कि गंभीर ने कहा कि वह ज्यादा क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठाते और यह खेल सिर्फ उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि सच कहूं तो मैं ज्यादा क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठाता। मेरे लिए क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है। मैं खेलता हूं और इसमें सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करना चाहता हूं। एक चीज ने मेरी और मदद की है कि मैं जिस भी चीज से गुजर चुका हूं, मैं उसे मेरे साथ खेलने वालों को देने की कोशिश नहीं करता। जब भी मैंने टीम की अगुवाई की है तो मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मेरे खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करें। गंभीर ने साथ ही कहा कि मैं इसका लुत्फ उठाता हूं या नहीं, यह मायने नहीं रखता। जब तक मेरी टीम लुत्फ उठा रही है, मैं इससे खुश हूं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 11:47

comments powered by Disqus