कैप्टन कूल को दी हटने की सलाह - Zee News हिंदी

कैप्टन कूल को दी हटने की सलाह

नई दिल्ली  : भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में लचर प्रदर्शन जारी रहने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट कप्तान पद से हटाने तथा वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ को संन्यास लेने की सलाह दी। भारतीय टीम के बेहद खराब प्रदर्शन की पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की।

 

मदनलाल ने तो धोनी को बख्रास्त तक करने की अपील कर दी। पूर्व तेज गेंदबाज मदनलाल ने टीवी कार्यक्रम में कहा, ‘मैं समझता हूं कि अब धोनी को टेस्ट कप्तानी से हटाने का समय आ गया है क्योंकि वह अपनी क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठा रहा है। अब किसी अन्य को यह पद सौंपने का समय आ गया है।’

 

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि द्रविड़ और लक्ष्मण पर उम्र हावी होने लगी है और भारत को अगले दौरे से पहले उनके विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए। आप राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण से फिर से वही कारनामा करने की उम्मीद नहीं कर सकते हो जो उन्होंने एक दशक पहले ईडन गार्डन्स में किया था। वे तब युवा थे और अब 40 के करीब हैं। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि सीनियर खिलाड़ियों को अपने संन्यास का समय खुद तय करना चाहिए।’

 

इस पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत पर्थ का मैच नहीं बचा पाएगा और उसे एडिलेड में अंतिम मैच भी गंवाना पड़ेगा। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि धोनी को बाकी तीन पारियों में टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपनी योग्यता साबित करनी होगी नहीं तो एकादश में उनका स्थान पक्का नहीं है।

 

गांगुली ने कहा, ‘परिणाम को देखते हुए हमें इस दौरे के बाद बड़े बदलाव करने होंगे। अन्यथा भारतीय क्रिकेट के लिये गुडलक। मैं धोनी को खुद को टेस्ट बल्लेबाज के रूप में साबित करने के लिये तीन और पारियां दूंगा। यदि वह रन नहीं बनाता तो उसका अंतिम एकादश में स्थान पक्का नहीं होगा।’

 

विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने मजबूत टीम तैयार करने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने के लिए बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘जब पैसा बनाने और विश्व क्रिकेट को नियंत्रित करने की बात आती है तो बोर्ड बहुत अच्छा काम करता है। लेकिन इसका क्या मतलब है जब आपकी टीम विदेशों में हारती रहती है। टीम बंटी हुई लगती है तथा धोनी यदि अच्छा प्रदर्शन नहीं करता और खेल के प्रति अपनी बेरुखी बनाए।' (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 15:23

comments powered by Disqus