कैप्टन कूल धोनी ने बल्लेबाजों का किया बचाव - Zee News हिंदी

कैप्टन कूल धोनी ने बल्लेबाजों का किया बचाव

मेलबर्न : भारत का अजेय माने जाना वाला बल्लेबाजी क्रम दो बार तहस-नहस हो गया लेकिन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह चिंतित नहीं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहले क्रिकेट टेस्ट में 122 रन की जीत का श्रेय उनके तेज गेंदबाजों को दिया।

 

भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 240 रन पर समेटकर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। पूरी टीम महज 169 रन पर सिमट गई जिससे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली।

 

धोनी से जब यह पूछा गया कि क्या वह अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से चिंतित है, उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है। वे काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं। आपको ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय देना होगा, जिन्होंने इतनी अच्छी गेंदबाजी की।’ धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने दोनों पारियों में टीम के स्कोर में अहम भूमिका निभायी।

 

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने हमें मैच में वापसी करायी। हम पहली पारी में 50 रन से पीछे रह गए। उनके निचले बल्लेबाजी क्रम ने कुछ रन बटोरे, अगर हम उन्हें पहले आउट कर देते तो हमें जीत के लिए 50-60 कम रन का लक्ष्य मिलता। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 12:57

comments powered by Disqus