कैलेंडर सही होने पर समस्‍या नहीं: छेत्री - Zee News हिंदी

कैलेंडर सही होने पर समस्‍या नहीं: छेत्री

नई दिल्ली : सैफ चैंपियनशिप में पांच मैन आफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय मैचों का कैलेंडर पहले से ही पता हो तो अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और क्लबों के बीच कोई समस्या नहीं होगी।

 

भारतीय टीम ने बीती रात यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सैफ चैंपियनशिप के अपने आठवें फाइनल में अफगानिस्तान को 4-0 से हराकर खिताब बरकरार रखते हुए इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट में छठी ट्राफी हासिल की। इस चैंपियनशिप में छेत्री ने प्रत्येक मैच में गोल दागे और टूर्नामेंट में सात गोल कर शीर्ष स्कोरर रहे । उन्हें पांचों ही मैचों में मैन आफ द मैच चुना गया।

 

अभी तक सैफ चैंपियनशिप में पांच मैन आफ द मैच किसी खिलाड़ी को नहीं मिले हैं। इस बारे में छेत्री ने कहा कि मैं अपने मैन आफ द मैच के बजाय टीम की खिताबी जीत से खुश हूं। कप्तान क्लाइमेक्स लारेंस की अगुवाई में राष्ट्रीय टीम ने यह पहली प्रतियोगिता जीती है। लारेंस ने कहा कि मैं खुश हूं कि हम खिताब जीतने में सफल रहे। जब उनसे पूछा गया कि एआईएफएफ और क्लबों के बीच खेलने में खिलाड़ी को कितनी परेशानी होती है तो लारेंस ने कहा कि खिलाड़ी इसमें कुछ नहीं कर सकते। लेकिन छेत्री ने इस पर जवाब दिया, ‘अगर उचित कैलेंडर हो तो कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि एआईएफएफ और क्लब दोनों को पता होगा कि राष्ट्रीय टीम को कितने मैच खेलने हैं।

First Published: Monday, December 12, 2011, 13:35

comments powered by Disqus