Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 18:22

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व प्रमुख सुरेश कलमाडी से गुरुवार को सीबीआई ने साल 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मॉरीशस स्थित कंपनी को 70 करोड़ रूपये का अनुबंध देने में कथित अनियमितता के मामले में पूछताछ की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुणे से लोकसभा सांसद से तीन घंटे तक पूछताछ की गई । इस दौरान उनसे विवादास्पद अनुबंध से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में पूछा गया।
उन्होंने कहा कि उनसे 3 से 14 अक्तूबर 2010 के दौरान हुई खेल प्रतियोगिता के जुड़े अनुबंध के लिए इस कंपनी को चुनने के कारणों के बारे में पूछा गया।
गौरतलब है कि इवेंट नालेज सिस्टम (ईकेएस) नामक कंपनी को कथित तौर पर 70 करोड़ रूपये के तीन अनुबंध दिये गए जो खेल स्थल के विकास एवं प्रबंधन, खेल कार्यबल की योजना और परियोजना प्रबंध से जुड़ी सेवाओं से जुड़े थे।
अनुबंध के घेरे में आने के बाद कथित अनियमितता के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व कैग वी के शुंगलू की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था। शुंगलू समिति ने कहा कि ईकेएस को दिया गया पूरा अनुबंध चयन की गुणवत्ता का माखल उडाता है।
समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ईकेएस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई ने इस बारे में एक मामला दर्ज किया था जिसमें कलमाडी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 18:22