Last Updated: Friday, May 25, 2012, 14:50
नॉटिंघम: कप्तान डेरेन सैमी ने आलोचना से घिरे कैरेबियाई टीम के कोच ओटिस गिब्सन का समर्थन किया है और कहा है कि गिब्सन ने टीम के अंदर समर्पण जगाया है। सैमी के मुताबिक गिब्सन की देखरेख में टीम ने मेहनत करना सीखा है, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है।
दो साल पहले कैरेबियाई टीम के कोच बनाए गए गिब्सन पर सीनियर खिलाड़ियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करने का आरोप है। ऐसा कहा जा रहा है कि गिब्सन के व्यवहार के कारण ही कुछ सीनियर खिलाड़ी आज टीम में नहीं हैं।
सैमी हालांकि ऐसा नहीं मानते। वह कहते हैं कि गिब्सन की देखरेख में टीम में पेशेवर रवैया आया है और इससे टीम को मजबूत बनाने की दिशा में काफी मदद मिल रही है।
सैमी ने कहा, "हम काफी समय से एक ही लय में चल रहे हैं। अगर कोई लगातार एक ही लय में चलता है तो उसे पागल कहा जाता है। गिब्सन ने हमारी सोच में बदलाव लाने का प्रयास किया है।"
"वह नए विचारों के साथ हमारे साथ जुड़े। उन्होने मेरे साथियों को टीम और खुद के लिए जोरदार मेहनत करने की कला सिखाई। उनकी देखरेख में हमारी फिटनेस का स्तर उठा और अब हम एक नई टीम के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 14:50