कोच बनने की दौर में डिएगो मैराडोना आगे

कोच बनने की दौर में डिएगो मैराडोना आगे

कोच बनने की दौर में डिएगो मैराडोना आगेब्यूनस आयर्स : इराक की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच पद की दौड़ में अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो मैराडोना सबसे आगे चल रहे हैं।

ब्यूनस आयर्स के दैनिक समाचार पत्र क्लेरिन ने वर्ल्ड इलेवन, (जो अर्जेटीना के लिए दोस्ताना मुकाबले आयोजित करती है) के हर्नेन टॉफोनी के हवाले से लिखा है, `उन्होंने कोच के बारे में पूछने के लिए हमें इराक बुलाया है। हमने डिएगो को प्रस्ताव भेजा है और वे खुश हैं। वे और डिएगो दोनों इसमें बहुत रुचि रखते हैं। इसका मतलब है कि यहां बहुत कुछ सम्भव है।`

बतौर खिलाड़ी मैराडोना 1986 की विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे थे। वह 2008-10 तक राष्ट्रीय टीम के कोच थे। टॉफोनी के मुताबिक, `शुरुआत में उन्होंने हमें जून, 2013 तक का प्रस्ताव दिया था। यद्यपि हम इसे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।` (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 11:34

comments powered by Disqus