कोटला टेस्ट : पहले दिन आस्ट्रेलिया के 8 विकेट पर 231 रन

कोटला टेस्ट : पहले दिन आस्ट्रेलिया के 8 विकेट पर 231 रन

कोटला टेस्ट : पहले दिन आस्ट्रेलिया के 8 विकेट पर 231 रननई दिल्ली: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को खेल की समाप्ति तक 8 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। पीटर सिडल 47 और जेम्स पैटिनसन 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भोजनकाल तक दो विकेट पर 94 रन बनाए थे और वह भारतीय गेंदबाजों का अच्छा सामना कर रही थी, लेकिन चायकाल तक उसने 153 रनों पर सात विकेट गंवा दिए।

दूसरे सत्र में भारतीय स्पिनरों ने रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में अपना जलवा दिखाया और पांच विकेट झटके। तीन विकेट अश्विन ने लिए जबकि दो विकेट रवींद्र जडेजा को मिले।

चायकाल के बाद आस्ट्रेलिया को स्टीवन स्मिथ (46) के रूप में आठवां झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पैटिनसन ने सिडल के साथ बेहतरीन खेल दिखाया और अपनी टीम को पहले दिन ऑलआउट होने से बचा लिया।

अन्य बल्लेबाजों में फिलिप ह्यूज (45), एड कोवान (38), कप्तान शेन वॉटसन (17), ग्लेन मैक्सवेल (10) और मैथ्यू वेड दो रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अश्विन ने चार विकेट चटकाए, जबकि इशांत शर्मा और जडेजा को दो-दो कामयाबियां मिलीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 08:52

comments powered by Disqus