कोटला में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: मिसबाह-Misbah-ul-Haq

कोटला में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: मिसबाह

कोटला में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: मिसबाहनई दिल्ली : पाकिस्तान ने भारत से पहले दोनों मैच जीतकर श्रृंखला में भले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हो लेकिन कप्तान मिसबाह उल हक ने साफ किया कि रविवार को फिरोजशाह कोटला में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी उनकी टीम किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी। मिसबाह ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारे लिये हर मैच महत्वपूर्ण हैं। हम जैसे पिछले दो मैचों में खेले हैं वैसे ही इस मैच में भी खेलेंगे। इस मैच में भी हम अपनी सबसे मजबूत टीम उतारेंगे। हम (क्लीनस्वीप की) कोशिश करेंगे। हम इसके लिये अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ’’

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने अभी तक तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह चाहते हैं आगे भी वह इसे बरकरार रखे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम एक विभाग में ही अव्वल नहीं रही। उसने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी तेज गेंदबाजी जरूर हमारी जीत की कुंजी साबित हुई। हमारे तेज गेंदबाजों ने अंतर पैदा किया। हमारे पास पहले ही अच्छे स्पिन गेंदबाज थे। ’’

मिसबाह ने माना कि चेन्नई और कोलकाता की तुलना में दिल्ली का मौसम काफी सर्द है लेकिन उन्होंने कहा कि लाहौर में उन्होंने ऐसे मौसम में ही अभ्यास किया था जिसका टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता और विशेषकर चेन्नई का मौसम के हिसाब से यहां फर्क पड़ेगा लेकिन हमने लाहौर में अभ्यास किया था और वहां भी इतनी ही ठंड थी। हमने वहा अच्छा अभ्यास किया था और खिलाड़ियों को ऐसे मौसम में खेलने का आइडिया है। हमें उसका फायदा मिलेगा। ’’

पाकिस्तान के अब तक तीन बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज तथा यूनिस खान ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं लेकिन मिसबाह ने यह बात मानने से इन्कार कर दिया कि मध्यक्रम उनके लिये चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मध्यक्रम ने अच्छा योगदान दिया है। मैं और अजहर ही रन नहीं बना पाये। पहले मैच में यूनिस खान ने अर्धशतक लगाया था और वह मध्यक्रम का बल्लेबाज है। असल में जिस तरह से नासिर खेल रहा है उससे बाकी का प्रदर्शन दब जाता है। ’’

मिसबाह ने कहा कि इस सफलता का श्रेय बोर्ड से लेकर खिलाड़ियों तक सभी को जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड, टीम प्रबंधन, चयन समिति और विशेषकर खिलाड़ी सभी श्रेय जाता है। खिलाड़ियों ने मानसिक मजबूती का अच्छा नमूना पेश किया है। ’’ कल के मैच के लिये मिसबाह ने अपनी रणनीति के बारे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर टीम की एक खास रणनीति होती है कि वह अपने बेसिक्स ठीक रखे। हम भी इसी पर ध्यान देंगे। ’’ पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वनडे में क्षेत्ररक्षण संबंधी और एक ओवर में दो बाउंसर के नये नियमों का उनकी टीम ने आक्रामक तौर पर उपयोग किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हर नियम के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान होते हैं। हमने पिछले मैचों में इनसे बेहतर तालमेल बिठाया। हमने उन्हें नकारात्मक रूप में नहीं लिया बल्कि आक्रामक तौर पर उनका अच्छी तरह से उपयोग किया। ’’ मिसबाह ने माना कि भारत दौरे पर आने से पहले इंजमाम उल हक से टिप्स लेना बल्लेबाजों के लिये फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें : इंजमाम : भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपना अनुभव बताया जिसका हमें फायदा मिला। ’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 09:25

comments powered by Disqus