Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 14:35
चैन्नईः चैंपियंस लीग टी-20 के दूसरे मुकाबले में दक्षिणी अफ्रीकी टीम केप कोबराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथ वेल्स को सात विकेट से हरा दिया.
135 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए कोबराज के बल्लेबाजों ने 17.2 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. हर्सल गिब्स ने ताबड़तोड़ 55 रन बनाए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथ वेल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए.
साउथ वेल्स की तरफ से शेन वाटसन ने सबसे अधिक 34 रन बनाए. इसके अलावा वार्नर ने 20 रन, डेनियल स्मिथ ने 24 रन, साइमन कैटिच ने 7 रन और स्टीवन स्मिथ ने 16 रन बनाए. केप कोबराज की तरफ से लेंग्वेल्डट और फिलैंडर ने 2-2 विकेट चटकाए.
केप कोबराज की तरफ से हर्सल गिब्स ने सबसे अधिक 55 रन बनाए, जबकि आर. लेवी ने 43 रन, ओवेश शाह ने 3 रन, जेपी डुमिनी ने नाबाद 14 रन और जे. ओंटोंग ने नाबाद 11 रन बनाए.
न्यू साउथ वेल्स के कुमिंस, हेनरिक्स और स्टवीन स्मिथ को 1-1 विकेट मिले.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 20:05