कोलंबो टेस्ट: श्रीलंका ने फॉलोआन बचाया

कोलंबो टेस्ट: श्रीलंका ने फॉलोआन बचाया

कोलंबो टेस्ट: श्रीलंका ने फॉलोआन बचाया
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को कुमार संगकारा (नाबाद 187) और एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 46) की उम्दा पारियों की बदौलत भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 367 रन बनाकर फॉलोआन के खतरे से खुद को उबार लिया है।

मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 278 रन बनाए थे। संगकारा 144 रनों पर नाबाद लौटे थे, जबकि उनके साथी बल्लेबाज के क्रिज पर उतरने की घोषणा नहीं हुई थी।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में मोहम्मद हफीज (196) और अजहर अली (157) की शतकीय पारियों की मदद से छह विकेट पर 551 (घोषित) बनाए थे। पांचवें दिन संगकारा का साथ देने के लिए हरफनमौला मैथ्यूज विकेट पर उतरे और सम्भलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 69 रन जोड़ चुके हैं। संगकारा ने अपनी 341 गेंदों की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया है जबकि मैथ्यूज ने 95 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का जड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 13:10

comments powered by Disqus