Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 11:58
कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस गेल को टीम में बरकरार नहीं रखा लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिये खेलने वाले इस बल्लेबाज को अपनी पूर्व टीम से कोई मलाल नहीं है। मैच के बाद केकेआर के मालिक शाहरूख खान से गले मिलने वाले गेल ने कहा कि नाइट राइडर्स के प्रति उनके मन में दुर्भावना नहीं है।
शाहरूख को दोस्ताना बर्ताव करने वाले इंसान बताते हुए गेल ने कहा, ‘कुछ साल पहले मैं केकेआर का हिस्सा था। शाहरूख काफी प्यारे और सम्माननीय इंसान हैं। उन्हें फिर देखकर अच्छा लगा। मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है । हम सभी एक परिवार की तरह हैं । मैदान पर दोनों टीमें जीतना चाहती हैं लेकिन इस प्रारूप में कोई मनमुटाव की जगह नहीं है।’ कल के मैच में मिली 47 रन से हार के बारे में गेल ने कहा, ‘यह दुखद है कि हम हार गए लेकिन क्रिकेट ऐसा ही है । गंभीर ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमने उसे दो जीवनदान भी दिये।’
उन्होंने कहा कि ईडन की धीमी पिच पर 191 रन का लक्ष्य मुश्किल था। इस तरह की विकेट पर 160 . 170 का लक्ष्य सही रहता । केकेआर के दो स्पिनरों ने भी रनों का प्रवाह रोका । शुरूआती विकेट गंवाने से हम दबाव में आ गए।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 29, 2012, 17:28