कोलकाता को सेमीफाइनल का अंतिम मौका - Zee News हिंदी

कोलकाता को सेमीफाइनल का अंतिम मौका



बेंगलुरु. अपने शुरुआती दो मुकाबले हारकर वापसी करने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सेमीफाइमल में जाने का अंतिम मौका है. वहीं  टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली दक्षिण अफ्रीका की वॉरियर्स टीम को लगातार मिल रही जीत से मनोबल उंचा है.

 

दोनों के बीच चैम्पियंस लीग टी-20 का मुकाबला शनिवार को होगा. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला ग्रुप-बी का यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. अगर कोलकाता को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो यह मैच जीतना हीं होगा. वहीं वॉरियर्स यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा.

 

वॉरियर्स के दो मैचों में चार अंक है और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर है. नाइट राइडर्स टीम अब तक तीन मुकाबला खेल चुकी है जिनमें से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला जीतने में वह सफल रही है. दो अंक लेकर नाइट राइडर्स अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है.

 

वॉरियर्स के कप्तान जोहान बोथा को सलामी बल्लेबाज जोन-जोन स्मट्स से इस मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. स्पिन की कमान बोथा बौर निकी बोए के हाथों में है.

 

दूसरी ओर, बैंगलोर पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर  और सलामी बल्लेबाज जैक्स कैलिस शानदार फॉर्म में हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने बैंगलोर के खिलाफ पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की थी. ऐसे में गंभीर की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को मजबूत करने की होगी.

First Published: Saturday, October 1, 2011, 10:48

comments powered by Disqus