Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 10:49

कोलकाता : ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत की पहली पारी 316 रनों पर सिमट गई। इससे पहले, भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 273 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (22) और जहीर खान (शून्य) ने दिन के खेल की शुरुआत की।
जहीर को छह रन के निजी योग पर स्पिनर मोंटी पनेसर की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। इसके बाद ईशान्त शर्मा भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। ईशान्त को पनेसर ने बोल्ड किया। ईशान्त खाता भी नहीं खोल सके। धौनी 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तेज गेंदबाज स्टीवन फिन की गेंद पर ग्रीम स्वान ने कैच किया। धोनी ने 114 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। प्रज्ञान ओझा खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से पनेसर ने चार जबकि एंडरसन ने तीन विकेट झटके वहीं फिन और स्वान के खाते में एक-एक विकेट गया।
उल्लेखनीय है कि पहले दिन वीरेंद्र सहवाग 23, चेतेश्वर पुजारा 16, गौतम गम्भीर 60, विराट कोहली 6, युवराज सिंह 32, सचिन तेंदुलकर 76 और रविचंद्रन अश्विन 21 रन बनाकर आउट हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 10:41