Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 04:20
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीकोलकाता : दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के 631 रन के विशाल स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ाती नजर आई। 34 रन के भीतर उसने 2 विकेट गंवा दिए।
ईडन गार्डेन के बादशाह वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने वेस्टइंडीज को शुरूआती झटके देकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दूसरे दिन भी अपना पलड़ा भारी रखा।
लक्ष्मण ने अपने पसंदीदा मैदानों में शुमार ईडन गार्डेन पर नाबाद 176 जबकि धोनी ने 144 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने सात विकेट पर 631 रन पर पहली पारी घोषित की। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की। लक्ष्मण ने 280 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े जबकि धोनी ने सिर्फ 175 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने भी 119 रन की पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में खराब रोशनी के कारण खेल जल्द समाप्त किए जाने तक सलामी बल्लेबाजों एड्रियन बराथ (01) और क्रेग ब्रेथवेट (17) के विकेट गंवाकर 34 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर किर्क एडवर्डस 12 जबकि डेरेन ब्रावो 4 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज को फॉलोआन टालने के लिए अब भी 398 रन की जरूरत है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। इससे पहले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन वीवीवएस लक्ष्मण नेअपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का 17वां शतक था।
दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट पर 631 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। जिस समय पारी घोषित की गई उस समय वीवीएस लक्ष्मण 176 और अश्विन 4 रन पर नाबाद थे।
दिन का सबसे पहला विकेट युवराज सिंह का गिरा। युवराज के रूप में टीम इंडिया को छठा झटका लगा। युवराज सिंह 25 रन बनाकर सैमी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। वहीं, उन्होंने लक्ष्मण के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय (50 रन) साझेदारी निभाई। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण और एमएस धोनी क्रीज पर टिके रहे।
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सोमवार को खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 346 रन बनाए थे। अब अगर भारत यह टेस्ट जीत लेता है तो उसे सीरीज में अजेय बढ़त मिल जाएगी।
First Published: Thursday, November 17, 2011, 10:34