Last Updated: Friday, November 11, 2011, 09:28
कोलकाता : सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक की दहलीज पर खड़े सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड भी शहर के क्रिकेटप्रेमियों में 14 नवंबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए उत्साह का संचार नहीं कर सका। अभी तक मैच की सौ से भी कम टिकटें बिकी है।
बंगाल क्रिकेट संघ के आंकड़ों के अनुसार मैच की सिर्फ 98 टिकटें बिकी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 500 रूपये वाली 66, 1,000 रूपये वाली 21 और 1,500 रूपये वाली 11 टिकटें बिकी हैं। कैब के कोषाध्यक्ष सुबीर गांगुली ने इसके लिए मैच की टाइमिंग को दोषी ठहराया।
उन्होंने कहा, ‘मैच के बीच में सप्ताहांत नहीं पड़ रहा है लिहाजा दर्शकों ने इसमें रूचि नहीं ली है।’ इस बीच दोनों टीमें शनिवार 11 बजे यहां पहुंचेंगी जबकि तेंदुलकर अगले दिन आएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 14:58