Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 13:39
मुंबई : बीसीसीआई कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन एक सितंबर को कोलकाता में होने वाली कार्य समिति की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।
अंपायरों को सम्मानित करने के लिए आयोजित मुंबई क्रिकेट संघ के समारोह के इतर सावंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि श्रीनिवासन बैठक में हिस्सा लेंगे। अगर वह हिस्सा लेंगे तो बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’ कार्य समिति की पिछली बैठक दो अगस्त को आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के तुरंत बाद होनी थी लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा क्योंकि बैठक के लिए भेजे गए सर्कुलर में आपात शब्द का जिक्र नहीं था जिससे पता चल सके कि इसका आयोजन काफी कम समय के नोटिस पर किया जा रहा है।
कोलकाता में होने वाली कार्य समिति की बैठक में वार्षिक आम बैठक की तारीख और स्थल पर भी फैसला किया जाएगा जिसका आयोजन अगले महीने होना है। कोलकाता में होने वाली बैठक में सावंत के बोर्ड की बैलेंस शीट पेश करने की उम्मीद है। सावंत ने कहा, ‘मैं पहली बार कार्य समिति के समक्ष खाते पेश करूंगा।’ एमसीए अध्यक्ष सावंत ने कहा कि अंपायरों को सम्मानित करने के समारोह का आयोजन चार साल के बाद हुआ है और उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल से अंपायर पुरस्कार का आयोजन संघ के मुख्य समारोह के साथ होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 13:39