कोलकाता में हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार : धोनी

कोलकाता में हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार : धोनी

कोलकाता में हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार : धोनीकोलकाता : इंग्लैंड के हाथों लगातार दूसरे टेस्ट में शिकस्त से निराश और शर्मसार भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए आज यहां कहा कि वे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील करने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे। इंग्लैंड ने आज यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली।

भारतीय टीम पिछले दो टेस्ट में बुरी तरह विफल रही और फिलहाल उसकी नजरें 13 दिसंबर से नागपुर में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में जीत के साथ श्रृंखला बराबर करने पर टिकी हैं। धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘हमें अपने गेंदबाजों को अधिक रन देने होंगे। हमने लगातार 300 रन से अधिक का स्कोर खड़ा नहीं किया। इस विकेट पर हमें 450 या इससे अधिक रन बनाने चाहिए थे। जिन बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की वे इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे।’

भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 247 रन ही बना सकी जिससे इंग्लैंड को 41 रन का लक्ष्य मिला जिस पर धोनी ने कहा, ‘दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई।’ भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि उनकी टीम नागपुर में चौथे टेस्ट में मजबूत वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें नागपुर में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। बेशक यहां बेहतर टीम जीती। उन्होंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की और उनका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था। वे अच्छा खेले लेकिन हमें जवाब देना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 11:53

comments powered by Disqus