कोलम्बो टेस्ट: श्रीलंका की खराब शुरुआत - Zee News हिंदी

कोलम्बो टेस्ट: श्रीलंका की खराब शुरुआत

कोलम्बो: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ पी. सारा ओवल स्टेडियम में मंगलवार से खेले जा रहे दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं।

 

कप्तान माहेला जयवर्धने 72 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 40 और थिलन समरवीरा 47 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़ लिए हैं।

 

इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की ओर से लाहिरू थिरिमान्ने और तिलकरत्ने दिलशान ने पारी की शुरुआत की। कुल स्कोर में अभी 21 रन ही जुड़ा था कि दिलशान जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट कीपर मैट प्रायर के हाथों लपके गए।

 

 

दिलशान ने तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए। एंडरसन ने इसी ओवर की अगली ही गेंद पर कुमार संगकारा को एंड्रयू स्ट्रॉस के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। संगकारा खाता भी नहीं खोल सके।

 

श्रीलंका का तीसरा विकेट थिरिमान्ने के रूप में गिरा। थिरिमान्ने को एंडरसन ने आठ रन के निजी योग पर पगबाधा आउट किया। एंडरसन ने थिरिमान्ने के रूप में अपना तीसरा शिकार किया। गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच श्रीलंका ने 75 रनों से अपने नाम किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 13:53

comments powered by Disqus