कोस्टा के गोल से वेलेंसिया 3-2 से जीता

कोस्टा के गोल से वेलेंसिया 3-2 से जीता

मैड्रिड : टिनो कोस्टा के इंजरी टाइम में हैडर से दागे गोल की बदौलत वेलेंसिया ने ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में डेपोर्टिवो ला कोरुना को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ वेलेंसिया की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और उसके शहर के अपने प्रतिद्वंद्वी लेवांटे के समान 33 अंक हैं। इन दोनों टीमों को हालांकि रायो वैलेकानो और मलागा पीछे छोड़ सकते हैं जो आज मैदान पर उतरेंगे।

दूसरी तरफ डेपोर्टिवो की टीम अंतिम स्थान पर चल रही है और अगर उसे रेलीगेशन के बचना है तो अपने बाकी मैचों में बेहतर खेल दिखाना होगा। वेलेंसिया ने डेपोर्टिवो के खिलाफ शानदार शुरूआत की जब 32वें सेकेंड में ही योनास गोसाल्वेल ने हैडर से गोल दागकर उसे बढ़त दिला दी।

कोस्टा, पाब्लो पियाती, योनास और नेल्सन वाल्डेस ने इसके बाद गोल करने के मौके गंवाए। रिकी ने दो गोल दागकर डिपोर्टिवो को मध्यांतर तक 2-1 से आगे कर दिया। दूसरा हाफ डिपोर्टिवो के लिए निराशाजनक रहा। सिलवियो को 52वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया। वाल्डेस ने इसके बाद वेलेंसिया को बराबरी दिलाई जबकि कोस्टा ने इंजरी टाइम में गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 11:24

comments powered by Disqus