Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 21:55
इंदौर : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कल से यहां शुरू होने वाली चैलेंजर सीरीज एकदिवसीय टूर्नामेंट के जरिये आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये महत्वपूर्ण मैच अभ्यास करने की कोशिश करेंगे जबकि वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कल पहला मैच विजय हजारे ट्राफी चैंपियन दिल्ली और इंडिया ब्लू क बीच खेला जाएगा।
कोहली छह सप्ताह के विश्राम के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की श्रृंखला के लिये तैयारियों के सिलसिले में इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। सहवाग के लिये राष्ट्रीय टीम में वापसी का दावा मजबूत करने का यह महत्वपूर्ण मौका है। सहवाग को इस साल के शुरू में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने आईपीएल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। यह पहला टूर्नामेंट है जिसमें वह खेलेंगे। वह वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अगले महीने होने वाले प्रथम श्रेणी मैचों से पहले फार्म में वापसी करना चाहेंगे।
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद सहवाग एमआएफ पेस अकादमी चेन्नई गये और उन्होंने वहां उछाल वाली पिचों पर अभ्यास किया। वह जानते हैं कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये यदि उन्हें अपना दावा मजबूत करना है तो उन्हें यहां अच्छा प्रदर्शन करना होगा। युवराज चैंलेंजर सीरीज से अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखना चाहेंगे। उन्होंने हाल में जो तीन लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेला उसमें 123, 40, 61 और 52 रन बनाये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 21:55