कोहली के समर्थन में आए बिग बी - Zee News हिंदी

कोहली के समर्थन में आए बिग बी

ज़ी न्यूज ब्यूरो

सिडनी: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को मैच के दौरान दर्शक से एक समूह को उंगली दिखाने के कारण उनकी मैच फीस का 50 फीसदी  जुर्माना किया गया। जबकि बॉलीबुड स्टार अमिताभ बच्चन ने कोलही का समर्थन किया है।

 

बिग बी ने ट्विट किया, आलोचना का नजरंदाज करें, आप अच्छे इंसान है, इसलिए आप इसे गलत साबित करें। हम आपको प्यार करते हैं। अच्छी तरह खेलें, हम सब आपके साथ हैं।

 

कोहली ने पहले ही ट्विटर पर अपने बचाव में लिखा था,  ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि क्रिकेटरों को पलटकर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए लेकिन तब क्या जब दर्शक आपकी माता और बहन के बारे के बुरी बातें कर रहे हों, उतनी बदतर जितनी मैंने आज तक नहीं सुनी।’

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और एक समय आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर में कोहली के साथी रहे केविन पीटरसन ने ट्विटर पर इस युवा बल्लेबाज से सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा, ‘दोस्त आस्ट्रेलिया में तुम्हारा स्वागत है। तुम उन्हें हराओ और वे तुम्हें अपमानित करना शुरू कर देंगे।’

First Published: Thursday, January 5, 2012, 22:47

comments powered by Disqus